Dainik Bhaskar आज से कोरोना के कोवैक्सिन का तीसरा ट्रायल, आईपीएल को अब ड्रीम-11 का साथ, स्वदेशी तेजस रखेगा पाकिस्तान पर नजर
खबरों की दुनिया में कल क्या-क्या रहा खास। आईपीएल से लेकर सेना तक और फेसबुक से लेकर सुशांत केस तक, क्या रहा खास जानिए मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में।
इससे पहले जानिए, आज क्या-क्या होगा....
1. कोरोना वायरस के कोवैक्सिन के तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू होगा। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के पहले दो चरणों के ट्रायल हो चुके हैं। इनके नतीजे अच्छे रहे हैं।
2. सुशांत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। रिया ने पटना में अपने खिलाफ दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।
3. एजीआर केस में जियो और आरकॉम के स्पेक्ट्रम मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। इसमें कोर्ट आज सरकार का पक्ष सुन सकती है। 2016 से जियो द्वारा आरकॉम के स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर रही है, इसकी बकाया राशि के भुगतान को लेकर बहस होनी है।
4. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे भी है। 1839 में फ्रेंच सरकार ने लुइस डेगुरे के पहले फोटोग्राफी प्रोसेस को मान्यता दी थी। इसी कारण से वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे मनाया जाता है।
अब बात कल की खास खबरों की....
- आईपीएल को ड्रीम-11 का सहारा
आईपीएल 2020 के स्पांसर का नाम तय हो गया है। फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 इस साल आईपीएल की खिताबी स्पॉन्सर होगी। ड्रीम इलेवन का टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार 31 दिसंबर तक रहेगा। इसके लिए फर्म 222 करोड़ रुपए बीसीसीआई को देगी। चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो की स्पॉन्सरशिप को इस साल के लिए रद्द किया गया है। वीवो की स्पॉन्सरशिप से बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपए की कमाई होनी थी, लेकिन गलवान घाटी विवाद के बाद देश में चीन के बढ़ते विरोध को देखते हुए बीसीसीआई ने वीवो की स्पॉन्सरशिप को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया था। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल यूएई में होना है। पढ़ें, पूरी खबर
- सुशांत केस में पूर्व मैनेजर और जिम पार्टनर ने लगाए आरोप
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन कुछ नए खुलासे तो हो ही रहे हैं, कुछ नए आरोप भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सुशांत पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य ने दावा किया है कि सुशांत को उनके स्टाफ ने ही मिलकर मारा है। अंकित का यह भी दावा है कि उन्हें चार दिन पहले ही फोन पर धमकी मिली है कि वे अगर सुशांत केस में गवाह बने तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। वहीं, सुशांत के जिम पार्टनर बताने वाले शख्स सुनील शुक्ला ने दावा किया है कि एक अवार्ड शो के दौरान शाहरुख खान ने उन्हें धोखे में रखकर बुलाया और फिर उनका अपमान किया। वहीं, सुशांत के भाई विधायक नीरजसिंह ने दावा किया कि इस केस के गवाहों की हत्या भी हो सकती है।
- रोहित सहित चार खिलाड़ियों के लिए खेल रत्न की सिफारिश
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की सिफारिश की गई है। अगर रोहित को ये सम्मान मिलता है, तो सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद वे चौथे क्रिकेटर होंगे। रोहित के अलावा महिला रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और 2016 के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थंगवेलु को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। पढ़ें, पूरी खबर
- गृहमंत्री अमित शाह फिर एम्स में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
कोरोना नेगेटिव होने के बाद हाल ही में डिस्चार्ज हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह को सांस में तकलीफ होने के कारण फिर से एम्स में भर्ती किया गया है। हालांकि, अभी उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव ही आया। एम्स ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। शाह की कोरोना रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए। 14 अगस्त को ही वे डिस्चार्ज हुए थे। पढ़ें, पूरी खबर
- स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान रखेगा पाकिस्तान पर नजर
आत्मनिर्भर भारत की ओर सेना ने एक कदम और बढ़ाया है। देश में ही बने तेजस फाइटर प्लेन की तैनाती पश्चिमी मोर्चे पर की गई है। यहां से पाकिस्तान से लगी सीमाओं की निगरानी की जाएगी। दक्षिणी एयर कमांड के तहत तेजस की 45 स्क्वॉड्रन (फ्लाइंग डैगर्स) को पाकिस्तान सीमा के पास पश्चिमी मोर्चे पर तैनात किया गया है। पढ़ें, पूरी खबर
- फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों में होने वाली फाइनल ईयर और सेमेस्टर परीक्षा पर मंगलवार को सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। तीन दिन में मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपने जवाब लिखित रूप में देने होंगे, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। कोर्ट ने छात्रों और सभी राज्यों से कहा है कि वे तीन दिन के भीतर हमारे सभी प्रश्नों का जवाब लिखित में जमा करें, इसके बाद ही कोर्ट किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचेगी। पढ़ें, पूरी खबर
- आज का इतिहास
1. 19 अगस्त 1666 में शिवाजी आगरा में औरंगजेब की कैद से भागे थे।
2. 19 अगस्त 1919 को अफगानिस्तान ने ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
3. 19 अगस्त 1949 को भुवनेश्वर उड़ीसा की राजधानी बना था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/from-today-the-third-trial-of-coronas-covaxin-ipl-now-with-dream-11-swadeshi-tejas-will-keep-an-eye-on-pakistan-127629799.html
No comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....