Header Ads



Dainik Bhaskar पीएम मोदी आज सातवीं बार लाल किले से तिरंगा फहराएंगे, अटलजी को पीछे छोड़ देंगे; नेहरूजी ने सबसे ज्यादा 17 बार झंडा फहराया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से शनिवार को सातवीं बार तिरंगा फहराएंगे। इसके साथ ही वे अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ देंगे। अटलजी पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 6 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था। लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में मोदी चौथे नंबर पर आ जाएंगे।

प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सबसे ज्यादा 17 बार लाल किले से झंडा फहराया था। दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी हैं, जिन्हें 16 बार यह मौका मिला। जबकि मनमोहन सिंह (10 बार) तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, राजीव गांधी ने 5 बार लाल किले से झंडा फहराया था।

पहले स्वतंत्रता दिवस पर 16 अगस्त को फहराया गया था तिरंगा

14-15 अगस्त की रात को भारत को आजादी मिली थी, लेकिन पहले स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराया गया था। इसके बाद से ही हर साल लाल किले से तिरंगा फहराने की परंपरा शुरू हुई।

प्रधानमंत्री कार्यकाल कितनी बार तिरंगा फहराया?
जवाहरलाल नेहरू अगस्त 1947 से मई 1964 17 बार : 1947-1963
लाल बहादुर शास्त्री जून 1964 से जनवरी 1966 2 बार : 1964-1965
इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 और जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 16 बार : 1966-1976 और 1980-1984
मोरारजी देसाई मार्च 1977 से जुलाई 1979 2 बार : 1977-1978
चरण सिंह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 1 बार : 1979
राजीव गांधी अक्टूबर 1984 से दिसंबर 1989 5 बार : 1985-1989
वीपी सिंह दिसंबर 1989 से नवंबर 1990 1 बार : 1990
पीवी नरसिम्हा राव जून 1991 से मई 1996 5 बार : 1991-1995
एचडी देवेगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 1 बार : 1996
इंद्रकुमार गुजराल अप्रैल 1997 से मार्च 1998 1 बार : 1997
अटल बिहारी वाजपेयी मई 1996 से जून 1996 और मार्च 1998 से मई 2004 6 बार : 1998-2003
मनमोहन सिंह मई 2004 से मई 2014 10 बार : 2004-2013
नरेंद्र मोदी मई 2014 से अब तक 6 बार : 2014-2019

गुलजारीलाल नंदा और चंद्रशेखर ऐसे प्रधानमंत्री, जिन्हें यह मौका नहीं मिला

गुलजारीलाल नंदा दो बार 13-13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने। पहली बार 27 मई से 9 जून 1964 तक और दूसरी बार 11 जनवरी से 24 जनवरी 1966 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। वहीं, चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक करीब 8 महीनों तक प्रधानमंत्री रहे। लेकिन, इन दोनों को लाल किले से झंडा फहराने का मौका नहीं मिला।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Independence Day 2020; Narendra Modi Seventh Prime Minister To Hoist Flag At Red Fort After Atal Bihari Vajpayee And Rajiv Gandhi


from Dainik Bhaskar /national/news/independence-day-2020-narendra-modi-seventh-prime-minister-to-hoist-flag-at-red-fort-after-atal-bihari-vajpayee-and-rajiv-gandhi-127619538.html

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.