Header Ads



Dainik Bhaskar बीते 20 दिन में 11.38 लाख नए संक्रमित मिले, लेकिन अच्छी बात कि 10 लाख ठीक हुए; अब तक 28.35 लाख केस

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 28.35 लाख हो गई है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 69 हजार 196 मरीज बढ़े। 59 हजार 935 ठीक हुए और 979 की मौत हो गई। बीते 20 दिनों में 11 लाख 38 हजार 768 नए केस आए हैं। लेकिन राहत की बात है कि इस दौरान 10 लाख 520 मरीज ठीक भी हो गए।

19 दिन में 11.38 लाख केस आए, लेकिन एक्टिव केस सिर्फ 1.20 लाख बढ़े

19 अगस्त 31 जुलाई अंतर
कुल केस 28,35,822 16,97,054 11,38,768
ठीक हुए 20,96,065 10,95,545 10,00,520
एक्टिव केस 6,85,231 5,64,530 1,20,701

पांच राज्यों के हाल
1. मध्यप्रदेश

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 976 नए मामले सामने आए। राज्य में महामारी फिर एक बार रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। यहां इंदौर में सबसे ज्यादा 179 केस आए। 114 नए मरीजों के साथ भोपाल दूसरे नंबर पर रहा। राज्य में हर दिन 15 से 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। यह जांच के मामले में देश में 13वें नंबर पर है। यहां अब तक कुल 10 लाख 90 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।

2. महाराष्ट्र
राज्य में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 13 हजार 165 केस आए। 9011 मरीज ठीक हो गए और 346 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया। यहां 8 अगस्त को 12 हजार 822 केस आए थे। कुल संक्रमितों और नए मरीजों के मामले में पुणे ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया है। यहां बुधवार को सबसे ज्यादा 2 हजार 688 केस आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1.37 लाख हो गई है। उधर, मुंबई में बीते 24 घंटे में 1132 नए केस आए, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 31 हजार 542 हो गई।

3. राजस्थान
यहां बीते 24 घंटे में 1312 केस आए। इनमें टॉप-10 जिलों में जोधपुर में 225, अलवर में 224, बीकानेर में 209, जयपुर में 189, कोटा में 143, धौलपुर में 83, सीकर में 68, पाली में 63, राजसमंद में 31 और झालावाड़ में 23 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 लोगों की मौत हुई। इनमें जयपुर में 4, नागौर और कोटा में 2-2, अजमेर, बीकानेर, गंगानगर और उदयपुर में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

4. उत्तरप्रदेश
राज्य बीते 24 घंटे में 5076 नए केस आए। यह नए केस और कुल केस दोनों मामलों में देश में पांचवें नंबर पर है। यहां अब तक कोरोना के 1 लाख 67 हजार 510 केस आ चुके हैं। उत्तरप्रदेश टेस्टिंग में सबसे आगे है। यहां हर दिन एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक 40 लाख 80 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।

5. बिहार
यहां बीते 24 घंटे में 2884 केस आए और 3838 मरीज ठीक हो गए, जबकि 10 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां भी रोजाना एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। राज्य में अब तक 20 लाख 10 हजार टेस्ट हो चुके हैं और इस मामले में यह देश में छठवें नंबर पर है। राज्य में हर 10 लाख की आबादी पर 745 लोग कोरोना संक्रमित हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32b5HB9

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.