Header Ads



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी, मोदी ने वीडियो जारी कर कहा- देश की तरक्की के उनके प्रयासों को याद रखेंगे

 

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि 

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अटलजी की फोटोज का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि अटलजी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। अटलजी के बेहतरीन कामों और देश को तरक्की दिलाने के प्रयासों को भारत हमेशा याद रखेगा।

तीन बार प्रधानमंत्री बने थे अटलजी
25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटलजी प्रधानमंत्री बनने वाले भाजपा के पहले नेता थे। 1996 में वे 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने। 1998-1999 में 13 महीने की सरकार चलाई। इसके बाद पूरे 5 साल के लिए प्रधानमंत्री बने।

प्रधानमंत्री बनने से पहले अटलजी 1977 में मोरारजी देसाई सरकार में विदेश मंत्री रहे थे। अटलजी के समय 11 और 13 मई 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था।



Atal Bihari Vajpayee second death anniversary President Kovind and PM Modi paid tribute


from https://ift.tt/2DVTgkM

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.