Header Ads



Dainik Bhaskar

चार साल पहले आज ही के दिन 18 सितंबर 2016 को उरी में हमला हुआ था। सुबह साढ़े पांच बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पर हमला किया था। हमले में 19 जवान शहीद हुए। कई घायल हुए। सेना ने 6 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में चारों आतंकियों को ढेर किया था। इसके दस दिन बाद भारतीय सेना के 150 कमांडोज 28-29 सितंबर की आधी रात पीओके में दुश्मन की सीमा में घुसे।

उन्होंने वहां भिंबर, केल, तत्तापानी और लीपा इलाकों में आतंकियों के कई लॉन्च पैड्स उड़ा दिए। कमांडोज ने इस तरह ऑपरेशन को अंजाम दिया कि पाकिस्तानी सेना को भारत के कदम का आभास तक नहीं हुआ। रॉ और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूरी मुस्तैदी से इस मिशन में आतंकवादियों की हर हरकत पर नजर रखी थी। इस ऑपरेशन में कम से कम 40 आतंकियों को मार गिराया गया था।

22 साल पहले बनी थीं इंटरनेट पर साइट्स को पहचान देने वाली संस्था ICANN

  • ICANN यानी इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स और नंबर्स वह संस्था है जो इंटरनेट प्रोटोकॉल या डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) को कोऑर्डिनेट करती है। यह 1998 में आज ही के दिन बनी थी। इंटरनेट पर यदि आपको कोई साइट खोलना है या किसी को मैसेज करना है तो आपको उसका पता चाहिए होता है, उसी पते को कोऑर्डिनेट करने वाली संस्था है ICANN और इसे इंटरनेट की फोनबुक भी कहते हैं।
  • शुरुआत में यह संस्था अमेरिकी सरकार का हिस्सा थी। बाद में इसे अलग एनजीओ में बदल दिया। लेकिन, यह समझना जरूरी है कि इंटरनेट पर किसी एक व्यक्ति, संगठन या सरकार का नियंत्रण नहीं है। आईसीएएनएन कम्युनिटी ग्लोबल लेवल पर इंटरनेट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज करती है। इस कम्युनिटी में सरकारों, रजिस्ट्री, रजिस्ट्रार, कमर्शियल यूजर्स, नॉन-कमर्शियल यूजर्स और व्यक्तिगत इंटरनेट यूजर्स के प्रतिनिधि शामिल हैं।

1851 में न्यूयॉर्क टाइम्स की शुरुआत

द न्यूयॉर्क टाइम्स की शुरुआत 18 सितंबर 1851 को हुई। पत्रकार और नेता हेनरी जार्विस रेमंड और पूर्व बैंकर जॉर्ज जोन्स ने इसकी शुरुआत की। टाइम्स को पहले रेमंड, जोन्स एंड कंपनी प्रकाशित करती थी। शुरुआती कॉपी में तो प्रकाशन के उद्देश्यों और उसकी पोजिशन को स्पष्ट किया गया था।

आज का दिन इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता हैः

  • 1180ः फिलिप अगुस्टस फ्रांस का राजा बना।
  • 1615ः इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम के एंबेसडर थामस रॉ जहाँगीर से मिलने सूरत पहुँचा।
  • 1803ः अंग्रेजों ने ओडिशा के पुरी पर कब्ज़ा किया।
  • 1922ः हंगरी लीग ऑफ नेशंस में शामिल हुआ।
  • 1967ः नागालैंड ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया।
  • 1987ः अमेरिका और सोवियत संघ ने मध्यम दूरी के मिसाइल हटाने के लिए हस्ताक्षर किए।
  • 1988ः बर्मा ने अपना संविधान रद्द किया।
  • 1997ः ओजोन परत की रक्षा के लिए 100 देशों ने 2015 तक मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन बन्द करने का निश्चय किया।
  • 2002: गैंगस्टर अबू सलेम को पुर्तगाल में गिरफ्तार किया गया था। सलेम पर देश में कई हत्याओं, एक्सटॉर्शन के केस दर्ज थे।
  • 2003ः ढाका-अगरतला बस सेवा शुरू।
  • 2004: भारत ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर कमर्शियल स्पेस प्रोग्राम और न्यूक्लियर पावर फेसिलिटी पर लगी एक्सपोर्ट पाबंदी हटा ली है।
  • 2006ः रूसी राकेट सोयूज अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना।
  • 2019: भारत सरकार ने ई-सिगरेट्स के प्रोडक्शन, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, ट्रांसपोर्ट, सेल और स्टोरेज पर प्रतिबंध लगाया।

18 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

  • 1906ः काका हाथरसी (भारतीय हास्य कवि)
  • 1957ः स्नेहलता श्रीवास्तव (लोकसभा की प्रथम महिला महासचिव)
  • 1950ः शबाना आज़मी (हिन्दी फिल्म अभिनेत्री)


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today History for September 18th/ What Happened Today | Today History September 18th Uri Attack 2016, After 10 days India strikes back in PoK, New York Times begins publication, Abu Salem Arrested in Portugal


from Dainik Bhaskar /national/news/today-history-september-18th-uri-attack-2016-after-10-days-india-strikes-back-in-pok-new-york-times-begins-publication-abu-salem-arrested-in-portugal-127729414.html

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.