Dainik Bhaskar
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज होने पर उनके पिता ने कहा है - मुझे मर जाना चाहिए। यह दावा रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम से बने अकाउंट से किए गए ट्वीट के आधार पर हो रहा है। सोशल मीडिया के अलावा कई वेबसाइट पर भी यह खबर पब्लिश की गई है।
और सच क्या है ?
- इंद्रजीत चक्रवर्ती नाम के इस अकाउंट से रिया चक्रवर्ती को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कई ट्वीट किए जा रहे हैं।
- 8 सितंबर को यह ट्वीट किया गया। जिसके आधार पर दावा किया गया कि रिया की जमानत याचिका खारिज होने पर उनके पिता ने कहा - मुझे मर जाना चाहिए।
No father can bear injustice on his daughter.
— Indrajit Chakraborty (@IndrajitChakra) September 8, 2020
I should die😓#JusticeForRhea https://t.co/whdf64Adj0
- ट्विटर हैंडल की सत्यता जांचने के लिए हमने इस अकाउंट से किए गए पुराने ट्वीट और रीट्वीट चेक करना शुरू किए। 6 सितंबर के एक ट्वीट के जवाब से पता चलता है कि पहले इस हैंडल का नाम @wewantrahul था।
- 8 जून को इसी हैंडल से ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फॉलोअर बढ़ाने की अपील की गई थी। इस स्क्रीनशॉट में भी हैंडल का नाम @wewantrahul ही नजर आ रहा है। स्पष्ट है कि ये अकाउंट रिया चक्रवर्ती के पिता का नहीं है।
1500 के दर्शन करवा दो दोस्तों🙏😆
— Indrajit Chakraborty (@IndrajitChakra) June 8, 2020
29 लोग और साथ दे दो❤️🇮🇳 pic.twitter.com/atwKvvlxNS
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k2WYsm
No comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....