Dainik Bhaskar
कोरोना की वजह से मार्च से बंद मेट्रो ट्रेन सर्विस आज से दिल्ली समेत 9 शहरों में शुरू हो जाएगी। हालांकि, ट्रेनें केवल उन्हीं स्टेशन पर रुकेंगी, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आएंगे। इस बीच, बिहार में भी लॉकडाउन खत्म हो गया और आज से अनलॉक शुरू हो गया है। चलिए शुरू करते हैं आज की मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...
आज इन 3 इवेंट्स पर रहेगी नजर
1. दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद में आज से मेट्रो सर्विस शुरू होने जा रही है।
2. अनलॉक-4 आज से बिहार में भी होगा।
3. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज फिर रिया चक्रवर्ती से सुशांत डेथ केस के ड्रग कनेक्शन को लेकर पूछताछ करेगा। रिया से रविवार को भी 6 घंटे पूछताछ हुई थी।
अब कल की 6 महत्वपूर्ण खबरें
1. आईपीएल का फाइनल इस बार मंगलवार को
आईपीएल सीजन-13 का शेड्यूल बीसीसीआई ने रविवार को जारी कर दिया। इस बार आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से बगैर दर्शकों के शुरू होगा। 13 सीजन में यह चौथा मौका है, जब मुंबई-चेन्नई के बीच पहला मैच होगा। फाइनल 10 नवंबर यानी मंगलवार को होगा। -पढ़ें पूरी खबर
2. सुशांत का हेल्पर एनसीबी की हिरासत में
सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत से पूछताछ में एनसीबी को पता चला है कि दीपेश उस सिंडिकेट का एक्टिव मेंबर था, जो हाईप्रोफाइल लोगों और सेलिब्रिटीज को ड्रग सप्लाई करते थे। दीपेश को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। -पढ़ें पूरी खबर
3. हरामखोर कहे जाने पर कंगना का पलटवार
शिवसेना और कंगना के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सांसद संजय राउत ने कंगना को हरामखोर कहा था। इस पर कंगना ने वीडियो जारी कर कहा- 9 सितंबर को आ रही हूं। आपके लोग मारने की धमकी दे रहे हैं। देश के लिए कितनों ने जान दी, हमें भी कर्ज चुकाना है। -पढ़ें पूरी खबर
4. कोरोना के कारण रेड लाइट एरिया में हुआ बदलाव
देश का तीसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया यानी पुणे के बुधवार पेठ में भी कोरोना के कारण बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रशासन, एनजीओ और यहां रहने वाली महिला सेक्स वर्कर भी संक्रमण रोकने के लिए जरूरी सावधानी बरत रही हैं। -पढ़ें पूरी खबर
5. बिहार में वर्चुअल कैंपेन: भाजपा ने बनाए वॉट्सऐप प्रमुख
कोरोना के कारण राजनीतिक पार्टियां मैदानी रैली के बजाए वर्चुअल मोड को तवज्जो दे रही हैं। जदयू ने प्रचार के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की। भाजपा ने इस बार वॉट्सऐप प्रमुख बनाए हैं। वहीं, कांग्रेस लोगों को घर-घर जाकर डिजिटल मेंबरशिप दे रही है। -पढ़ें पूरी खबर
6. तेलंगाना में बन रहा तिरुपति जैसा यदाद्री मंदिर
तेलंगाना में आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी जैसा यदाद्री लक्ष्मी-नृसिंह स्वामी का मंदिर बन रहा है। इसका 90% काम पूरा हो चुका है। मंदिर की लागत 1800 करोड़ रुपए है। मंदिर में 39 किलो सोना और करीब 1753 टन चांदी का इस्तेमाल होगा। -पढ़ें पूरी खबर
अब 7 सितंबर का इतिहास
1963: नीरजा भनोट का जन्म हुआ। बाद में वे फ्लाइट अटैंडेंट बनीं और हाई-जैक किए गए प्लेन में यात्रियों की जान बचाकर अशोक चक्र से सम्मानित हुईं।
2008: भारत-अमेरिका के बीच एटमी करार हुआ।
2011: रूस में आइस हॉकी टीम को ले जा रहा प्लेन क्रैश हुआ। 43 की मौत हुई।
आखिर में जिक्र फ्रांस के मिलिट्री लीडर नेपोलियन बोनापार्ट का, जिन्होंने 1812 में आज के दिन ही रूस पर हमले की शुरुआत की थी...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/metro-begins-in-9-cities-including-delhi-from-today-lockdown-ends-in-bihar-ncb-will-interrogate-riya-for-the-second-consecutive-day-127693886.html
No comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....