Dainik Bhaskar
क्या हो रहा है वायरल: उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत देश के कई हिस्सों से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटनाओं के बीच भाजपा नेता किरण खेर का बताकर एक बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि किरण खेर ने कहा- बलात्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है, हम इसे नहीं रोक सकते।
#बलात्कार हमारे संस्कृति का हिस्सा है ,
— RN Meghwal आरएन मेघवाल ಆರ್. ಯೆನ್ ಮೆಘವಾಲ್ (@Ramnarainmegh) October 4, 2020
हम इसे नहीं रोक सकते !
-किरण खेर (भाजपा सांसद)#बेहद_शर्मनाक #हाथरस_गैंगरेप #योगी_आदित्यनाथ_इस्तीफा_दो
#मनीषा_के_हत्यारों_को_फांसी_दो pic.twitter.com/X9U3w1pk6a
और सच क्या है?
- इंटरनेट पर हमें किरण खेर का हाल का ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी हो।
- अलग-अलग की वर्ड सर्च करने से हमें किरण खेर का 2 साल पुराना एक बयान मिला। जिसमें वह हरियाणा में होने वाली बलात्कार की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दे रही हैं। बयान सुनने के बात पता चला कि किरण खेर के इसी बयान के एक हिस्से का गलत अर्थ निकालकर अफवाह फैलाई जा रही है।
- ANI के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में किरण खेर बलात्कार की घटनाओं पर कहती दिख रही हैं- ये स्थिति आज से नहीं, कई वर्षों से है। अगर आपको लगता है कि ये आज ही उत्पन्न हुई है, तो ऐसा नहीं है। आप बराबरी का दर्जा दीजिए, अपनी घर की औरतों को। उनसे कंधे से कंधा ही नहीं दिल से दिल मिलाकर आगे बढ़िए। मुझे लगता है ऐसा करने से ही लोगों का माइंडसेट चेंज होगा। ये सिर्फ हरियाणा में नहीं हो रहा। दुखद है कि ये सब जगह हो रहा है। इसका मतलब ये नहीं कि जो हरियाणा में हो रहा है वो सही है। ये बिल्कुल गलत है। और अगर फांसी की सजा है, तो मुझे लगता है ये बिल्कुल ठीक सजा है, ऐसा ही होना चाहिए।
- किरण के बयान में कहीं भी उन्होंने बलात्कार की घटनाओं को संस्कृति का हिस्सा नहीं बताया। बल्कि बलात्कार करने वाले अपराधियों को फांसी दिए जाने की पैरवी की है। साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/342NJDk
No comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....