Dainik Bhaskar
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक खबर की कटिंग शेयर की जा रही है। इसका शीर्षक है: रेप की वारदात से डरी खिलाड़ी, नहीं आई भारत
खबर की इस कटिंग को हाथरस केस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा है कि दुष्कर्म के डर से ही अम्ब्रे एलिनक्स नाम की ये महिला स्क्वैश खिलाड़ी भारत नहीं आई।
Thanks for making us Global power pm @narendramodi ji pic.twitter.com/NDUmtkH3rr
— Chemist Hassan Khan (@Hafijhassankhan) October 9, 2020
और सच क्या है?
- दावे से जुड़े की-वर्ड सर्च करने से हमें टाइम्स नाऊ की वेबसाइट पर 2 साल पुरानी खबर मिली। जिससे पता चलता है कि स्विट्जरलैंड की अम्ब्रे एलिनक्स ने 17 जुलाई, 2018 को चेन्नई में हुई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप खेलने से मना कर दिया था।
- पड़ताल के दौरान ही हमें 23, जुलाई 2018 की न्यूज एजेंसी PTI की एक खबर मिली। जिसके मुताबिक, अम्ब्रे के अभिभावकों ने इस दावे को पूरी तरह झूठा बताया कि उन्होंने अपने बेटी को 'सुरक्षा' की वजह से भारत जाने से रोका था।
- PTI की खबर के मुताबिक अम्ब्रे के माता-पिता ने अलग से एक बयान जारी कर कहा था कि हम पैरेंट्स होने के नाते, भारत में अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। सभी दावे मीडिया की उपज हैं।
- इन सबसे स्पष्ट है कि 2 साल पुरानी उस खबर को हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है। जो पहले ही झूठी साबित हो चुकी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nOdNKk
No comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....