Dainik Bhaskar
देश में कोरोना के आंकड़े बीते पांच दिनों से कुछ राहत देने वाले हैं। हर दिन एक्टिव केस में कमी आ रही है। बीते तीन दिनों से नए केस भी 40 हजार से कम आ रहे हैं। मंगलवार को कुल 36 हजार 456 मरीज मिले, 43 हजार 203 ठीक हुए और 500 की मौत हुई। अब तक कुल 94.99 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 89.31 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.38 लाख की मौत हो चुकी है। अब तक आए कुल केसों में 94% मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4.51% का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
दिल्ली में सबसे ज्यादा 31% आबादी के टेस्ट हो चुके, मध्यप्रदेश में सबसे कम सिर्फ 4.6%
देश में कुल 14.14 करोड़ टेस्ट मतलब जनसंख्या के हिसाब से 11% लोगों की जांच हो चुकी है। संख्या के हिसाब से यूपी- बिहार टॉप पर, लेकिन आबादी के हिसाब से दक्षिण के राज्य आगे।
जम्मू कश्मीर में आबादी के लिहाज से अब तक 22.8%, आंध्र प्रदेश में 19.3%, केरल में 17.8%, कर्नाटक में 16.9%, तमिलनाडु में 15.9% लोगों के टेस्ट हुए हैं।
आबादी के हिसाब से टेस्टिंग के राष्ट्रीय औसत से भी कम टेस्टिंग 8 राज्यों में हो रहीं है। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान शामिल हैं। हालांकि इन राज्यों में संख्या के हिसाब से टेस्टिंग अधिक हुई है।
कोरोना अपडेट्स
- बॉलीवुड एक्टर सनी देओल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। न्यूज एजेंसी ने मनाली के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के हवाले से यह जानकारी दी।
- कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हिमाचल के इतिहास में पहली बार शीतकालीन सत्र को रद्द किया गया है। धर्मशाला के तपोवन में स्थिति विधानसभा परिसर में 7 से 11 दिसंबर तक सत्र का आयोजन किया जाना था। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया।
- कैबिनेट ने सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा राज्य में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम की इजाजत लेनी होगी। यही नहीं, विवाह, जन्मदिन के अलावा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में तय की गई 50 की संख्या से अधिक लोग हुए तो आयोजकों पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगेगा।
- केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना टेस्ट की फीस तय करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को एक कमेटी बनाने का केंद्र सरकार ने सुझाव दिया है। पत्र लिखकर कहा गया है कि वह अपने यहां एक कमेटी बनाएं, जो मार्केट एनालिसिस, टेस्टिंग किट की उपलब्धता के आधार पर राज्य में टेस्टिंग की दरें निर्धारित करें।
- ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि पूरे देश को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ सकती है। बोले- वैक्सीनेशन की सफलता उसकी इफेक्टिवनेस पर निर्भर करती है। हमारा मकसद कोरोना की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ना है। अगर हम थोड़ी आबादी (क्रिटिकल मास) को वैक्सीन लगाकर कोरोना ट्रांसमिशन रोकने में कामयाब रहे तो शायद पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की जरूरत न पड़े।
- गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की मंगलवार को मौत हो गई। एक महीने पहले ही वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें वड़ोदरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालात बिगड़ने पर बाद में चेन्नई के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक, आज सुबह हार्ट फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 4 महीने पहले ही भारद्वाज गुजरात से राज्यसभा के लिए सदस्य चुने गए थे।
- कोरोना संक्रमित के घर के बाहर पोस्टर लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि कोरोना मरीजों के घरों पर एक बार पोस्टर लगने के बाद उनसे अछूतों जैसा बर्ताव किया जाता है। इस पर केंद्र सरकार ने कोर्ट में कहा कि यह कोई जरूरी नियम नहीं है, इस प्रैक्टिस का मकसद कोरोना मरीजों को कलंकित करना भी नहीं है, बल्कि यह व्यवस्था दूसरों की सुरक्षा के लिए है। सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने की कोशिशों में कुछ राज्य यह तरीका अपना रहे हैं।
- जयपुर के कलेक्टर ने बताया कि जयपुर में यदि किसी क्षेत्र विशेष, किसी गली-मोहल्ले या कॉलोनी में कोरोना संक्रमण के काफी संख्या में मतलब 30 से 50 केस आ रहे हैं, तो हम उसे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर देंगे। जिस घर में पॉजिटिव आएगा, उस पर नोटिस लगाया जाएगा।
5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 4006 नए मरीज मिले। 5036 लोग ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर गए और 86 मरीजों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 5 लाख 74 हजार 380 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 31 हजार 769 मरीजों का इलाज चल रहा है। 5 लाख 33 हजार 351 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9260 हो गई है।
2. मध्यप्रदेश
राज्य में मंगलवार को 1357 लोग संक्रमित मिले। 1683 लोग रिकवर हुए और 10 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 7 हजार 485 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 89 हजार 780 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3270 मरीजों की मौत हो चुकी है। 14 हजार 453 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
3. गुजरात
मंगलवार को राज्य में 2477 लोग संक्रमित पाए गए। 1547 लोग रिकवर हुए और 15 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 11 हजार 257 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14 हजार 785 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 92 हजार 468 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4004 हो गई है।
4. राजस्थान
राज्य में मंगलवार को 2347 नए मरीज मिले। 3007 लोग रिकवर हुए और 19 की जान चली गई। अब तक 2 लाख 70 हजार 410 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 27 हजार 974 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 40 हजार 105 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2331 हो गई है।
5. महाराष्ट्र
मंगलवार को राज्य में 4930 नए मरीज मिले। 6290 लोग रिकवर हुए और 95 की मौत हो गई। अब तक 18 लाख 28 हजार 826 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 89 हजार 98 मरीजों का इलाज चल रहा है। 16 लाख 91 हजार 412 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 246 हो गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-2-december-2020-127970926.html
No comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....