Header Ads



Dainik Bhaskar

108 एंबुलेंस केलांग से एक मरीज को लेकर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू अस्पताल गई थी। वापसी में बर्फबारी शुरू हो गई। जैसे ही वे लाहौल की तरफ नॉर्थ पोर्टल से थोड़ा आगे बढ़े, एंबुलेंस तीन फीट बर्फ के बीच में फंस गई। एंबुलेंस में ड्राइवर गोपाल बोध, फार्मासिस्ट जयललिता व एक अन्य कर्मचारी लक्ष्मी चंद था। तीनों ने पीछे जाने के बजाय आगे जाना बेहतर समझा और गाड़ी से बेलचा उठाकर बर्फ हटाने लगे।

माइनस 5 डिग्री में तीनों ठिठुर रहे थे, लेकिन बर्फ हटाते गए। पहले गोपाल, फिर लक्ष्मीचंद। दोनों थक गए तो फार्मासिस्ट जयललिता ने भी महिला शक्ति का परिचय देते हुए बेलचा उठा लिया। तीनों बारी-बारी बर्फ हटाते गए और गाड़ी आगे बढ़ती गई।

इस तरह उन्होंने करीब 4 किमी तक का सफर तय किया। इसमें उन्हें 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया। इसके बाद उन्हें बीआरओ की मशीनरी मिल गई जो कटर से बर्फ हटा रही थी। तब जाकर कहीं उन्होंने राहत की सांस ली।

हिमाचल में भारी बर्फबारी से तीन एनएच समेत 377 सड़कें बंदहिमाचल में मंगलवार को भारी बर्फबारी व बारिश हुई। तीन नेशनल हाईवे समेत 377 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई। 110 बिजली ट्रांसफार्मर काे नुकसान पहुंचा है। पर्यटकों के सोलंगनाला से आगे जाने पर रोक लगा दी है। शिमला समेत मैदानी क्षेत्रों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। शिमला में अधिकतम तापमान 8.5 डिग्री रहा जो सोमवार (16.1 डिग्री) के मुकाबले 7.6 डिग्री कम रहा।

किस शहर में कितना तापमान

शहर तापमान
केलांग -4.3 डिग्री
कल्पा 00 डिग्री
शिमला 6.6 डिग्री
धर्मशाला 05 डिग्री
मनाली 04 डिग्री
कुफरी 2.7 डिग्री

आगे क्या...

माैसम विभाग ने अगले 24 घंटाें में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट दिया है। 7 जनवरी को मौसम के साफ होने का अनुमान है, जबकि 8 जनवरी को फिर बारिश व बर्फबारी हो सकती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फार्मासिस्ट जयललिता ने दोनों कर्मचारियों के साथ मिलकर बर्फ हटाई।


from Dainik Bhaskar /national/news/pharmacist-jayalalithaa-also-raised-the-belch-to-make-way-in-5-degree-removed-all-three-snow-for-3-kilometers-and-kept-going-128093489.html

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.