Header Ads



Dainik Bhaskar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा। SCG में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 5 जीते और एक हारा है। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की की वापसी हो सकती है। जो बर्न्स की गैरमौजूदगी में दोनों ओपनिंग करते दिखेंगे।

रोहित समेत पांचों खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव
सिडनी रवाना होने से पहले रोहित समेत जांच के घेरे में शामिल पांचों खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सभी सिडनी में बाकी प्लेयर्स के साथ प्रैक्टिस भी करते नजर आए हैं। इसने सभी खिलाड़ियों के खेलने की रिपोर्ट्स को और पक्का कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से नई ओपनिंग जोड़ी उतरेगी
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी सीरीज में अच्छी शुरुआत को लेकर जूझ रही है। चोटिल डेविड वॉर्नर टीम से बाहर चल रहे थे। अब उनकी तीसरी टेस्ट में वापसी होगी। वे युवा बैट्समैन विल पुकोव्स्की के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर भी इस बात को कई बार कह चुके हैं। पुकोव्स्की का यह डेब्यू टेस्ट होगा।

तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं।

रहाणे, रोहित और शुभमन पर रहेगा बल्लेबाजी का दारोमदार
कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। रोहित के जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी। रोहित पहली बार विदेश में ओपनिंग कर सकते हैं। शुभमन गिल ने भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुश्किलों में घिरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार इन तीनों बल्लेबाजों के कंधों पर ही रहेगा।

पुजारा और हनुमा खराब फॉर्म से जूझ रहे

मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ने सीरीज में 2-2 टेस्ट खेले हैं। इसमें पुजारा ने 63 और विहारी ने 45 रन ही बनाए हैं। टीम की जीत के लिए इनका फॉर्म में आना जरूरी है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में गुरुवार को बारिश की आशंका है। इसके बाद अगले 4 दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सिडनी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। ब्रिस्बेन और पर्थ की पिच की तरह यहां तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस नहीं मिलेगा।

गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा के साथ बुमराह पर दारोमदार
भारतीय गेंदबाजी में शमी और उमेश के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। इन्होंने अपने दम पर ही टीम को दूसरा टेस्ट भी जिताया था। सीरीज में अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं।

नटराजन कर सकते हैं डेब्यू

सिडनी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका मिल सकता है। यह उनका डेब्यू मैच होगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही वनडे और टी-20 में डेब्यू किया है। उन्होंने एक वनडे में 2 और 3 टी-20 में 6 विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम

  • बैट्समैन: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल
  • ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
  • विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत
  • बॉलर: जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • बैट्समैन: स्टीव स्मिथ, मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की
  • ऑलराउंडर: ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, माइकल नेसेर, मोइसेस हेनरिक्स, कैमरून ग्रीन
  • विकेटकीपर: टिम पेन, मैथ्यू वेड
  • बॉलर: पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Australia vs India 3rd Test Match Head To Head Record: Rohit Sharma Steve Smith | IND Vs AUS Playing 11 Sydney Test Latest News


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nqHaB3

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.