Header Ads



Dainik Bhaskar जनवरी तक भारत समेत 27 देशों में पहुंच चुका था कोरोना, इनमें से 18 ऐसे जहां अब तक एक लाख मामले भी नहीं

30 जनवरी को देश में कोरोना का पहला मामला आया। आज उसका 200वां दिन है। चीन से चला ये वायरस भारत पहुंचने तक 20 देशों का सफर कर चुका था। जनवरी खत्म हुई तो इसकी चपेट में 27 देश थे। आज उन्हीं 27 देशों की बात, जहां सबसे पहले कोरोना पहुंचा।

बात की शुरुआत चीन के साथ। 31 दिसंबर को यहां कोरोना के मामले आने का पता चला। हालांकि, इससे काफी पहले चीन में संक्रमण फैल चुका था। जब हमारे देश में कोरोना पहुंचा तो चीन में करीब 10 हजार मामले थे। भारत में 500 केस आते ही लॉकडाउन लगा। उस वक्त चीन में 81 हजार से ज्यादा मामले थे।

जब कोरोना को हमारे देश में सौ दिन हुए तब तक देश में करीब 60 हजार केस थे। उस वक्त तक चीन में करीब 83 हजार केस थे। अब जब हम दो सौ दिन पर खड़े हैं तो देश में कोरोना के मामले 25 लाख को पार कर चुके हैं। वहीं, चीन में अभी तक कुल मामले 85 हजार से भी कम है।

यानी, पिछले सौ दिन में हमारे देश में करीब साढ़े चौबीस लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए और चीन में ये आंकड़ा दो हजार से भी कम रहा। चीन ने दुनिया को कोरोना देकर खुद को संभाल लिया।

चीन के 19 पड़ोसी, इनमें कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान भारत और रूस को पहुंचा

चीन के 17 पड़ोसी हैं। हांगकांग, मकाऊ जहां चीन का शासन है; उसे भी लें तो 19। किसी से उसकी जमीन जुड़ती है तो किसी से समुंद्र। इनमें से जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, मकाऊ, वियतनाम, नेपाल, फिलीपींस, रूस और भारत में कोरोना जनवरी तक पहुंच गया था।

इन नौ में से सिर्फ दो देश ऐसे हैं जहां चीन से ज्यादा मामले हैं। पहला भारत और दूसरा रूस। चीन के दो और पड़ोसी देशों कजाकिस्तान और पाकिस्तान में भी चीन से ज्यादा मामले हैं। लेकिन यहां, पहला केस जनवरी के बाद आया।


अमेरिका, भारत, रूस और स्पेन दुनिया के सबसे संक्रमित 10 देशों में शामिल हैं। इन चारों देशों में 31 जनवरी या उससे पहले कोरोना दस्तक दे चुका था। स्पेन जहां शुरुआती 50 दिन में ही एक लाख मामले आ चुके थे। वहां स्थिति काफी हद तक सुधर चुकी है। रूस ने भी संक्रमण की रफ्तार को लगभग रोक लिया है।

साथ ही यहां करीब 80% मरीज ठीक हो चुके हैं। लेकिन, अमेरिका और भारत में स्थिति एकदम उलट है। अमेरिका में इस वक्त सबसे ज्यादा संक्रमित है। वहीं, भारत में पिछले कुछ दिनों हर रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
India Coronavirus 200 Days News | India United States Russia Corona Cases | Top Ten Countries List With Coronavirus (COIVID-19) By Number Of Cases; All You Need To Know


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DNrI16

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.