Dainik Bhaskar हवलदार आलोक कुमार दुबे, मेजर अनिल उर्स और लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत को शौर्य चक्र
गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले गैलेंटरी अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। इस साल 79 सैनिकों को ये अवॉर्ड दिए जाएंगे। इनमें तीन सैनिकों को शौर्य चक्र, पांच सैनिकों को बार टू सेना मेडल और 60 सैनिकों को सेना मेडल (गैलेंटरी), 19 को मेंशन-इन-डिस्पैच मिलेंगे। भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि हवलदार आलोक कुमार दुबे, मेजर अनिल उर्स और लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत को जम्मू-कश्मीर में उनके सभी ऑपरेशनों में वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित जाएगा।
सैनिकों की लिस्ट
शौर्य चक्र
ले.कर्नल किशन सिंह रावत
मेजर अनिल उर्स
हवलदार आलोक कुमार दुबे
बार टू सेना मेडल (गैलेंटरी)
ले.कर्नल अमित कुमार
ले.कर्नल अमरेंद्र प्रसाद द्विवेदी
मेजर अमित शाह
मेजर अखिल कुमार त्रिपाठी
नायब सूबेदार अनिल कुमार
सेना मेडल (गैलेंटरी)
सेना मेडल (गैलेंटरी)
ले.कर्नल मनोज कुमार भरद्वाज
ले.कर्नल रोकेश कुमार
मेजर अर्चित गोस्वामी
मेजर अमन सिंह
मेजर राहुल कुमार सिंह
मेजर राहुल शर्मा
मेजर विनायक विजय
मेजर केतन शर्मा (मरणोपरांत)
मेजर आशुतोष तोमर
मेजर सैकत शेखर सरदार
मेजर राहुल शर्मा
मेजर दीपक कुमार
कैप्टन जसमीत सिंह
कैप्टन अमित दहिया
कैप्टन अभिषेक कटोच
कैप्टन नवल शांडिल्य
लेफ्टिनेंट राहुल शर्मा
सूबेदार के लालडिंग्लियाना
नायब सूबेदार राजेंद्र कुमार
नायब सूबेदार सेवांग गियालशान
हवलदार हरीश बिष्ट
हवलदार अमर सिंह
हवलदार शिव कुमार यादव
हवलदार राजेश कुमार
हवलदार सुरेश कुमार
हवलदार रवींद्र सिंह
हवलदार कुलदीप सिंह
हवलदार दशरथ कुमार बासुमतारी
लांस हवलदार सुमित सिंह
लांस हवलदार हवलदार पवार विकास वसंत
लांस राहुल सिंह
लांस नायक नसीब सिंह
नायक रवि रंजन कुमार
नायक लाबा घारा
नायक उरद राम सिंह
नायक शिव प्रताप सिंह चौहान
नायक सत्य पाल सिंह
नायक राजेंद्र सिंह
नायक एएस शांग्रेइयो
नायक कोंसम गौतम
लांस नायक बिरदाओ द्विमारी
सिपाही बोरोगा नरजारी
सिपाही हदियोल चंदाजी हिराजी
सिपाही राजपाल
सिपाही संजय कुमार
सिपाही पाटिल विकास तुकाराम
सिपाही सकपाल दीपक तुकाराम
सिपाही कापसे विकास साईंनाथ
सिपाही हेतराम गुर्जर
सिपाही रोहित कुमार यादव
सिपाही आनंद सिंह शेखावत
सिपाही अभिषेक पुंडीर
सिपाही अंकित सिंह
सिपाही रामबीर
सिपाही संतोष जोशी
रायफलमैन सतीश कुमार
ग्रेनेडियर हेमराज जाट
पैराट्रूपर सुमेर सिंह
नायक विकास कुमार द्विवेदी
मेंशन-इन-डिस्पैच
ऑरेशन मेघदूत
मेजर राज कुमार
सूबेदार सोनम दोरजी
सिपाही डिम्पल कुमार
सिपाही वीरपाल सिंह
ऑरेशन रक्षक
मेजर रणदीप सिंह
सूबेदार वीरेशा कुराहट्टी
नायब सूबेदार नवल किशोर
नायक कृष्ण लाल
नायक सुभाष थापा
लांस नायक राजिंदर सिंह
लांस नायक अरय ब्रह्मा
लांस नायक जसबिंदर सिंह
सिपाही वीरी सिंह
सिपाही भगत संतोष मनलाल
सिपाही राहुल भैरू सुलागेकर
सिपाही रिंकू राणा
रायफलमैन चमनलाल
ग्रेनेडियर विपिन सिंह
सिग्नलमैन संतोष गोपे
इन्हें मिलेगा शौर्य चक्र
44 राष्ट्रीय राइफल्स: हवलदार आलोक कुमार दुबे
3003914X हवलदार आलोक कुमार दुबे का जन्म 2 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के भटपुरा गांव में हुआ था। उनके पिता संतोष कुमार दुबे किसान हैं। उन्होंने कमालगंज (यूपी) से अपनी पढ़ाई पूरी की। उनकी पत्नी पूजा और दो बेटियां अशोहनी और शिवांगी और एक बेटा सूर्यांश है। अभी उनका परिवार फतेहगढ़ (यूपी) में रहता है। वह 30 जनवरी 2002 को सेना में शामिल हुए और फतेहगढ़ के द राजपूत रेजिमेंट सेंटर में ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्हें 23 राजपूत में तैनाती मिली। 6 जनवरी 2017 को उन्हें 44 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनाती मिली।
मराठा लाइट इन्फेंट्री में कंपनी कमांडर अनिल उर्स
आईसी 73334X मेजर अनिल उर्स फिलहाल नियंत्रण रेखा पर मराठा लाइट इन्फेंट्री बटालियन में कंपनी कमांडर हैं। उन्हें 23 सितंबर 2007 को मराठा लाइट इन्फैंट्री में कमीशन दिया गया था। वे ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई और 27 राष्ट्रीय राइफल्स में विशिष्ट सेवा दे चुके हैं। दोनों कार्यकालों के दौरान उन्हें सेना के कमांडर द्वारा अपने काम के लिए सराहा गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत के बारे में
आईसी-68482Y लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत का जन्म 25 मार्च 1985 को भिकियासैन (उत्तराखंड) में हुआ था। उनके पिता नई दिल्ली में इंटिग्रेटेड डिफेंस हेडक्वार्टर वित्तीय सलाहकार के पद पर काम करते थे। वे पहली बार पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) में शामिल हुए। उन्हें 2010 में सेना पदक (गैलेंट्री) और काउंटर इंसर्जेंसी क्षेत्र में यूनिट के साथ तैनात होने के दौरान मेंशन-इन-डिस्पैच से सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/shaurya-chgallantry-awards-2020-shaurya-chakra-for-indian-army-havildar-alok-kumar-dubey-lieutenant-colonel-krishan-singh-rawatakra-to-havildar-alok-kumar-dubey-major-anil-urs-and-lieutenant-colonel-krishna-singh-rawat-127616943.html
No comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....