Header Ads



Dainik Bhaskar

लगातार 4 दिन से भारत-चीन, कंगना रनोत और रिया चक्रवर्ती का मामला सुर्खियों में है। बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन से बातचीत भी चल रही है। कंगना बनाम शिवसेना मामले में राजनीतिक बयानबाजी जारी है और रिया से जुड़े ड्रग्स केस में नए खुलासे हो रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 4 इवेंट्स पर रहेगी नजर

1. 80 नई स्पेशल ट्रेनें आज से चलेंगी। ये 19 राज्यों के 38 शहरों में कनेक्टिविटी देंगी। इनमें राजस्थान-मध्यप्रदेश के 9 शहर शामिल हैं। (देखें पूरी लिस्ट)

2. दिल्ली में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो मिलेगी। इसी के साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शुरू होगी, जो नई दिल्ली से इंटरनेशनल एयरपोर्ट होते हुए द्वारका सेक्टर 21 तक जाती है।

3. अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 युवकों को चीन भारत को लौटाएगा। ये युवक 6 सितंबर को गलती से चीन की सीमा में पहुंच गए थे।

4. प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में होने वाले ‘गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। इसमें वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 1.75 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे।

अब कल की 6 महत्वपूर्ण खबरें

1. कंगना बोलीं- टूटे ऑफिस में काम करेंगी, दोबारा बनवाने के पैसे नहीं

कंगना का कहना है कि उनके पास दोबारा ऑफिस बनवाने के पैसे नहीं हैं और वे टूटे ऑफिस में ही काम करेंगी। वैसे उनका दफ्तर टूटने से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी खफा हैं। उन्होंने कहा है कि दाऊद इब्राहिम का घर नहीं तोड़ा जाता, जबकि कंगना का घर तोड़ दिया जाता है। उधर, राकांपा प्रमुख पवार ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। -पढ़ें पूरी खबर

2. 90 साल की दुष्कर्म पीड़िता की कहानी

दक्षिणी दिल्ली के बाहरी इलाके के गांव में एक अजीब सी उदासी है। यहां 90 साल की महिला से दुष्कर्म हुआ। अपराधी जेल में है मगर पीड़िता के मन में गुस्सा तो इलाके की महिलाओं में दहशत का माहौल है। फिर भी हिम्मत बटोरकर बुजुर्ग पीड़िता कहती हैं, 'उस दरिंदे को फांसी टूटेगी तो मुझे सब्र आएगा।' -पढ़ें पूरी खबर

3. चीनी मीडिया ने दी भारत को धमकी

रूस में भारत-चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हुई, लेकिन चीन अपने सरकारी मीडिया के जरिए भारत को धमका रहा है। द ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि अगर भारतीय सेना लद्दाख की पैंगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से से नहीं हटती है, तो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पूरे ठंड के मौसम में वहीं जमी रहेगी। अगर जंग हुई, तो भारतीय सेना जल्दी ही हथियार डाल देगी। -पढ़ें पूरी खबर

4. भारत-चीन सीमा: तीन रातों से लेह शहर नींद पूरी नहीं कर पाया

यह कहानी उस लेह शहर की है जो हवा में उड़ते फाइटर जेट की आवाज के बीच तीन रातों से अपनी नींद पूरी नहीं कर पाया है। 29 अगस्त की रात भारत और चीन की सेना के बीच झड़प के बाद से सरहदी इलाकों के गांवों में मोबाइल फोन बंद है। खैर-खबर देने को बस कम्युनिटी सैटेलाइट फोन चालू हैं। -पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

5. रिया चक्रवर्ती जेल में ही रहेंगी

रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा। शुक्रवार को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। कोर्ट ने कहा कि ड्रग्स मुहैया करवाना गंभीर अपराध है और इसकी जांच की जरूरत है। सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है। -पढ़ें पूरी खबर

6. सलाद बेचकर हर महीने लाख रुपए कमाने वाली महिला की कहानी

यह कहानी पुणे की मेघा के स्टार्टअप की है। वे सलाद बेचकर हर महीने एक लाख रुपए कमा लेती हैं। उन्होंने 3 हजार रुपए से काम शुरू किया था। पहले दिन उन्हें 5 ऑर्डर मिले थे। तीसरे हफ्ते में 50 ऑर्डर हर दिन मिलने लगे। 2017 में घर से शुरू किया था काम। चार साल में कमाए 22 लाख रुपए। -पढ़ें पूरी खबर

7. कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बातें

ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन के ट्रायल्स थमने के बाद भी एस्ट्राजेनेका ने दावा किया है कि उसका वैक्सीन इसी साल आएगा। वहीं, रूस ने कहा है कि उसका वैक्सीन स्पूतनिक-वी दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। उधर, चीन ने अपने पहले नैजल स्प्रे वैक्सीन को ट्रायल्स की मंजूरी दे दी है। इसके फेज-1 के क्लिनिकल ट्रायल्स नवंबर में शुरू होंगे। -पढ़ें पूरी खबर

अब 12 सितंबर का इतिहास

1873: पहला टाइपराइटर ग्राहकों को बेचा गया।

1944: अमेरिकी सेना ने पहली बार जर्मनी में प्रवेश किया।

1959: छह बार के प्रयासों के बाद रूस लूना-2 को चांद पर उतारने में सफल रहा।

2001: अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ जंग का ऐलान किया।

1971 में आज ही के दिन शंकर-जयकिशन की मशहूर जोड़ी के एक संगीतकार जयकिशन का निधन हुआ था। शंकर-जयकिशन की जोड़ी द्वारा संगीतबद्ध और शैलेंद्र द्वारा रचित इस गीत की कुछ लाइनें...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
80 new special trains will run from today; Dawood also mentioned in Kangana-Shiv Sena controversy and new claims in Riya related drugs case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33lsvif

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.