Header Ads



Dainik Bhaskar

तेजस्वी यादव...महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार हैं। लालू यादव के छोटे लाल हैं। लेकिन, उमर में अपने बड़े भाई तेजप्रताप से एक साल बड़े हैं। ये हम नहीं दोनों भाइयों का एफिडेविट कहता है। तेजस्वी राघोपुर से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने नॉमिनेशन फाइल भी कर दिया। पांच साल में उनकी संपत्ति दो गुना हो गई। लेकिन, गाड़ी एक भी नहीं है। केस भी एक से बढ़कर 11 हो गए।

तेजस्वी के पास 5.88 करोड़ की संपत्ति

तेजस्वी की संपत्ति 5 साल में 3.56 करोड़ रुपए बढ़ गई है। 2015 में जब उन्होंने एफिडेविट दाखिल किया था, तब अपनी संपत्ति 2.32 करोड़ रुपए बताई थी। इस बार 5.88 करोड़ रुपए संपत्ति बताई है। जबकि, तेजप्रताप के पास 2.83 करोड़ रुपए की संपत्ति है। तेजस्वी भले ही अमीर हों, लेकिन उनके नाम एक भी गाड़ी नहीं है। जबकि, तेजप्रताप के पास एक 15.46 लाख की सीबीआर 1000आरआर और 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू है।

5 साल पहले 40 लाख टैक्स दिया, 2019-20 में 3 लाख से भी कम

तेजस्वी ने 2015-16 में 39.80 लाख रुपए का टैक्स दिया था। उसके बाद से उनका टैक्स कम ही होता जा रहा है, जबकि संपत्ति बढ़ती जा रही है। 2016-17 में तेजस्वी ने 34.70 लाख रुपए, 2017-18 में 10.93 लाख रुपए और 2018-19 में 1.41 लाख रुपए आईटीआर भरा है। जबकि, 2019-20 में सिर्फ 2.89 लाख रुपए का टैक्स जमा किया है। तेजस्वी ने अपनी उम्र 31 साल बताई है, जबकि उनके भाई तेजप्रताप ने अपनी उम्र 30 साल बताई है। पिछले चुनाव के वक्त भी ऐसा ही था। उस समय भी तेजस्वी 26 साल के और तेजप्रताप 25 साल के थे।

तेजस्वी पर 11 केस, पिछली बार एक ही था

लालू के छोटे बेटे क्रिमिनल केस में भी बड़े भाई तेजप्रताप से आगे हैं। तेजप्रताप के ऊपर 5 क्रिमिनल केस चल रहे हैं। जबकि, तेजस्वी ने अपने ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी जैसे 7 क्रिमिनल केस दर्ज होने की बात कही है। क्रिमिनल केस के अलावा तेजस्वी के ऊपर 4 सिविल केस भी चल रहे हैं।

लालू के बड़े बेटे का हिसाब-किताब:तेजप्रताप के पास 15 लाख की बाइक, 30 लाख की बीएमडब्ल्यू; 5 क्रिमिनल केस, इसमें डोमेस्टिक वॉयलेंस का भी मामला



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Bihar Election 2020: Tejashwi Yadav Property Update| Lalu Prasad Yadav Son Latest News| Tejashwi Asset Details And Criminals Cases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SRPxst

No comments

If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....

Powered by Blogger.